छत्तीसगढ़

CG – छात्रा जहर खाकर पहुंची स्कूल, प्रार्थना के दौरान हुई बेहोश, आनन-फानन में अस्पताल कराया भर्ती, मचा हड़कंप…..

बलरामपुर। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां छात्रा जहर खाकर स्कूल पहुंच गई। प्रार्थना के दौरान बेहोश होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके जहर खाने की बात सामने आई।

घटना वाड्रफनगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की है। जहां अध्ययनरत छात्रा प्रार्थना के दौरान बेहोश हो गई। स्कूल स्टॉफ उसे आनन-फानन अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों की जांच में कीटनाशक का सेवन करने की बात सामने आई। इस बात से स्कूल स्टॉफ के साथ पालक भी अवाक रह गए। फिलहाल, छात्रा ने किस कारण से कीटनाशक का सेवन किया था। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की रघुनाथनगर पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button