हिन्दू सनातन धर्म के लोगो का फूटा गुस्सा, प्राचीन कामठी मंदिर को वापस दिलाये जाने की मांग को लेकर कवर्धा-पंडरिया नेशनल हाइवे किया चक्काजाम।

कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कामठी स्थित प्राचीन शिव मंदिर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और सतरंगी झंडा समर्थक संगठनों द्वारा मंदिर पर कब्जे का आरोप लगाते हुए आज सैकड़ों ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कवर्धा–पंडरिया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर शासन-प्रशासन से तत्काल मंदिर को मुक्त कराने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि गैर-हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर में जबरन ताला जड़ दिया गया है व हमें सनातन पद्धति से मंदिर में पूजा पाठ करने से बलपूर्वक रोका जाता है, इस मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से की गई, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि आज आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय की ओर जा रहे थे। लेकिन इसी बीच जिला मुख्यालय से 35 40 किलोमीटर दूर पुलिस ने ग्रामीणों को रोक लिया,जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि जब तक मंदिर को मुक्त नहीं कराया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
घंटों चले इस चक्काजाम से यातायात पूरी तरह ठप रहा। स्कूल के बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को बिगड़ते देख आखिरकार ग्रामीणों ने जाम खोल दिया, हालांकि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विवाद की स्थिति बनाने की भी कोशिश की।