छत्तीसगढ़

CG – Bulldozer Action : जब्त शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों की अवैध शराब किया नष्ट, एसपी समेत आला अधिकारी रहे मौजूद…..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है। 13 थानों में जब्त की गई अवैध शराब पर जेसीबी चलाकर नष्ट किया गया। नष्टीकरण की गई शराब की कीमत कुल 1.10 करोड़ थी।

दरअसल, जिले के 13 थाना क्षेत्रों से 30636.03 लीटर मदिरा जब्त की गई थी। यह शराब बोधघाट, परपा, बस्तर, लोहण्डीगुड़ा, बड़ांजी, कोडेंनार, दरभा, भानपुरी, मारडूम, बकावंड़ एवं थाना बुरगुम से देशी मदिरा 4398.960 लीटर, विदेश मदिरा 26237.070 लीटर कुल 30636.03 लीटर जब्त की गई थी।

नष्टीकरण के दौरान बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा, अति. जिला दण्डाधिकारी सीपी बघेल की अध्यक्षता में, अति. पुलिस अधीक्षक जगदलपुर माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार धोत्रे, जगदलपुर नायब तहसीलदार बकावंड़, थाना प्रभारी परपा, बोधघाट, पर्यावरण विभाग के नंदकुमार पटेल कैमिस्ट उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button