CG -पत्नी के गैर मर्द से अवैध संबंध, पति ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा, फिर जो हुआ….आरोपी पति गिरफ्तार…..

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चरित्र शंका के संदेह में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने छुरी एवं अन्य धारदार हथियार से पत्नी की आंख एवं शरीर के कई हिस्सों पर वार किए।
घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। महिला को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। यह घटना ग्राम पंचायत परेवा की है। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद महिला अपने घर से दूसरी जगह चली गई थी। इसी बात पर शक करते हुए पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई की।
मौके पर मौजूद परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की रिपोर्ट पर शंकरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।