CG- मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची हुई जारी, एक क्लिक में ऐसे देखें रिजल्ट…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग में रिक्त 70 पदों की पूर्ति के लिए अंतिम चयन सूची को जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए 23 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रावीण्य सूची के आधार पर 200 अभ्यर्थियों व दिव्यांगजनों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था।
दावा आपत्ति का भी निराकरण कर लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन एवं दावा आपत्ति के बाद मत्स्य निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग के वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
मछली पालन विभाग द्वारा आज मत्स्य निरीक्षक के 70 रिक्त पदों के पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों के अंतिम चयन सूची जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in/fisheries पर अवलोकन कर सकते हैं।
मछली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस विभाग के 70 रिक्त मत्स्य निरीक्षक पदों की पूर्ति के लिए व्यापम के माध्यम से 23 मार्च 2025 को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका प्रावीण्य सूची प्राप्त होने के पश्चात् प्रावीण्य सूची के आधार पर 200 अभ्यर्थियों व दिव्यांगजन तथा भूतपूर्व सैनिकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था।
दावा आपत्ति का भी निराकरण कर लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन एवं दावा आपत्ति के बाद मत्स्य निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग के वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in/fisheries/FishHi में अपलोड कर दिया गया है तथा संचालनालय मछली पालन नवा रायपुर, अटल नगर के सूचना पटल में चस्पा भी किया गया हैै।