छत्तीसगढ़

CG – गणेश पंडाल में जमकर मचा बवाल, महिलाओं में थप्पड़बाज़ी और युवक ने दी 36 टुकड़े करने की धमकी, इस वजह से शुरू हुआ विवाद, FIR दर्ज…..

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित कचना रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स के बंटवारे को लेकर दो समितियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला महिलाओं की थप्पड़बाज़ी और युवकों की मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। यही नहीं, युवक ने धमकी दी – “हम 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे।”

सामान के बंटवारे से शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, कॉलोनी में गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए रखे गए साउंड बॉक्स, तिरपाल, कुर्सी और बर्तनों के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हुई। थोड़ी ही देर में यह बहस गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गई।

युवक ने महिला को जड़ा थप्पड़

विवाद के बीच एक युवक ने महिला से बहस करते हुए उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर महिला को संभाला।

पुलिस ने दर्ज की दो FIR

खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पहली FIR: अंजलि भास्कर ने दर्ज कराई। आरोप है कि अमरेश, अजय और अजीत चतुर्वेदी नशे की हालत में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी – “हम 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे।” इस आधार पर पुलिस ने प्रभा साहू व अन्य पर केस दर्ज किया।

दूसरी FIR : प्रभा साहू ने दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान अंजलि भास्कर, रीना घोष और ज्योति निषाद ने गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस ने इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने दोनों FIR के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button