छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में 31 अगस्त को एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा…

जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में 31 अगस्त को एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा

जगदलपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा रविवार 31 अगस्त को जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है।

यह टूर्नामेंट अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में विभाजित होगा और लड़के-लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग होगा।

इनरव्हील अध्यक्ष लाइबा चामड़िया ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि बच्चे आगे बढ़ सके और देश की तररकी में अपना योगदान दे सके।

इनरव्हील क्लब सचिव प्रीति आज़ाद ने बताया कि टूर्नामेंट के पश्चात सभी खिलाड़ियों को भागीदारी प्रमाण पत्र और विजेताओं को शील्ड और मेडल प्रदान किए जाएँगे और इसका प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है जो बच्चे टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं वे 7974141238 और 7999148282 में पंजियन हेतु संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button