राजस्थान

”नयन हत्या पर उबाल: भीलवाड़ा में फूटा आक्रोश, पुलिस प्रशासन अपने डंडे तैयार करें हम हमारी हड्डियां तुड़वाने के लिए तैयार, सौंपा ज्ञापन 

अहमदाबाद में घेराव की दी चेतावनी 

जिला कलेक्ट्री के बाहर एकत्रित लोग 

भीलवाड़ा। गुजरात के अहमदाबाद में मासूम बालक नयन यूवी सिन्धी की निर्मम हत्या की घटना को लेकर भीलवाड़ा के सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को राजस्थान के मुख्यमंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गुजरात सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। सिन्धु संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश मानवानी ने बताया कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाली है। नयन सिन्धी की हत्या ने न केवल पूरे सिन्धी समाज बल्कि भीलवाड़ा के नागरिकों को भी आक्रोशित कर दिया है। समाज की ओर से मांग की गई है कि गुजरात सरकार इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मानवानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर अहमदाबाद में घेराव करेंगे, प्रशाशन हमारी हड्डियां तोड़ सकता है लेकिन हौसले नहीं, पुलिस प्रशासन अपने डंडे तैयार करें हम हमारी हड्डियां तुड़वाने के लिए तैयार है, हमारे हौसले नही टूटेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

            इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाना, दोषियों को फांसी की सजा दिलाना, दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करना, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देना तथा पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना। इसके अलावा देशभर के सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और स्कूल परिसरों में हथियार व मांसाहार पर रोक लगाने की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान भीलवाड़ा के दादे साहब झूलेलाल मंदिर, सिन्धु नगर, सिरक्की मोहल्ला, बापूनगर, शास्त्री नगर, पंचवटी और चन्द्रशेखर आजाद नगर के झूलेलाल मंदिरों सहित विभिन्न सिन्धी समाज संस्थाओं, व्यापारिक वर्ग और झूलेलाल टीम के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजजनों ने एक स्वर में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

क्या है पूरा मामला–

गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं का छात्र अपने चचेरे भाई के साथ सेवेंथ डे स्कूल में पढ़ता था। छुट्टी के बाद दोनों सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी 10वीं के छात्र से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। इस दौरान आरोपी छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला और सामने वाले छात्र पर वार करके मौके से फरार हो गया। चाकू लगने से छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button