Uttarakhand News: CM धामी ने आपदा प्रभावितों को दिलाया भरोसा, 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का किया ऐलान….

चमोली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुलसारी (चमोली) पहुंचकर आपदा राहत शिविर का निरीक्षण कर प्रभावितजनों से मुलाकात की और उन्हें आपदा की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने राहत शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में पीड़ितों से फीडबैक भी लिया.
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सहयोग उन्हें समय पर और पूरी संवेदनशीलता के साथ उपलब्ध कराया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही थराली में बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिस पर प्रभावी कार्रवाई आरंभ हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ आपदा प्रभावित भाई-बहनों के साथ खड़ी है. हर प्रभावित परिवार के लिए आवश्यक सहयोग और राहत की सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.