छत्तीसगढ़

लखनपुर क्षेत्र में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों में भारी आक्रोश।

There is huge anger among the farmers due to non-availability of urea fertilizer in Lakhanpur area.


(*नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*)):–
विकासखंड लखनपुर के कई सरकारी समिति में यूरिया खाद पिछले डेढ़ दो महीना से लगातार खाद नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,यूरिया खाद के लिए किसान यहां वहां भटक रहे हैं,
रजपुरी धनपुरी के किसान देव सिंह ने बताया कि अमेरा सहकारी समिति में पिछले दो माह से यूरिया खाद नहीं है इसी तरह आसपास के सहकारी समितियां में भी लखनपुर के निजी दुकानों में भी यूरिया खाद नहीं है जिस कारण मेरे द्वारा विश्रामपुर से जाकर ₹1200 प्रति बोरी यूरिया खाद खरीद कर खेत में डाला हूं, इसी तरह गोरता परसापार के किसान गजराज राजवाड़े ने बताया कि यूरिया खाद नहीं मिलने से मेरे द्वारा भी सूरजपुर क्षेत्र से 1200 रुपए प्रति बोरी खाद लाकर खेत में डाला गया है,ज्ञात हो कि रोपाई के 20 से 25 दिन बाद खेतों में यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ती है,लेकिन किसान यूरिया खाद के लिए यहां भटकने को मजबूर है,यूरिया खाद का कीमत शासन द्वारा 273 रुपए प्रति बोरी निर्धारित किया गया है, लेकिन किसान 1200 रुपए प्रति बोरी में खरीद कर अपने खेतों में मजबूरी वश डाल रहे हैं।

इस संबंध में शाखा प्रबंधक कमलनयन पांडे से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीना पहले अंबिकापुर डीएमओ ऑफिस में खाद का डिमांड भेजा गया है, लेकिन वहां भी खाद उपलब्ध नहीं होने से हमारे सहकारी समितियां में खाद्य पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाया है, यूरिया खाद का इतना कमी आज तक कभी नहीं हुआ था,यहां तक की लखनपुर के खुले मार्केट में भी यूरिया खाद किसी भी कीमत पर उपलब्ध नहीं है,इस वर्ष कृषि सीजन में किसान पहले डीएपी खाद के लिए परेशान हुए अब यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, निर्धारित दर से चार गुना पांच गुना अधिक दाम पर खरीद कर किसान हताश पूर्वक अपने खेतों में यूरिया खाद डाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button