CG – प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी : प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, पेड़ पर लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी,मौके पर पहुंची पुलिस…

बीजापुर। जिला मुख्यालय बीजापुर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। ग्राम तुरनाम के जंगल में युवक-युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शवों से दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों के बताए अनुसार दोनों शव पेड़ पर लटके रहे हैं। बीजापुर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग का है। इस मामले से पुलिस के हाथों मोबाइल से एक वीडियो भी हाथ लगा है।
टीआई ने बताया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शवों को सौंप दिया गया है। युवती नाबालिग है और जंगला की रहने वाली थी। वहीं युवक शंकर मंडावी बस्तर के कोंडागांव थाना क्षेत्र के तुरंग्गुर का रहना वाले था। बीजापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।