छत्तीसगढ़

CG- मासूमों की थाली में परोसी मौत, शिक्षक ने 426 बच्चों के भोजन में मिलाई फिनाइल गोली, मचा हड़कंप…..

सुकमा। मासूमों की थाली में मौत परोसने की साजिश… सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सच्चाई यही है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत पाकेला पोटाकेबिन में 426 बच्चों के भोजन में कथित तौर पर फिनाइल (जहर) मिलाने की कोशिश की गई। सजग अधीक्षक की त्वरित कार्रवाई के कारण भोजन को बाहर फेंक दिया गया, जिससे बच्चों की जान बच गई। इस घटना के पीछे एक शिक्षक पर बदले की भावना से यह कृत्य करने का आरोप है, जिसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कलेक्टर ने गठित की जांच समिति

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी आशीष राम शामिल हैं। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। कलेक्टर ध्रुव ने कहा, “इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भोजन में बदबू ने बचाई 426 बच्चों की जान

घटना तब सामने आई जब भोजन की बदबू और असामान्य स्थिति को अधीक्षक ने समय रहते पहचान लिया। तत्काल भोजन को नष्ट कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। यदि यह भोजन बच्चों तक पहुंच जाता, तो 426 मासूमों की जान खतरे में पड़ सकती थी। जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button