भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय का कांग्रेस पर निशाना, बोले– विपक्ष का उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी माओवादी विचारधारा से प्रेरित।

कवर्धा/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पांडेय ने इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को नक्सल समर्थक बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी को संस्कारहीनता का परिचायक करार दिया।
सांसद पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल की पूरी सरकार कोयला, शराब, पीएससी, डीएमएफ और महादेव सट्टा एप समेत अनेक घोटालों में डूबी रही। कई नेता, अधिकारी और दलाल जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन बस्तर के आदिवासियों के हितों की कभी चिंता नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसनीत गठबंधन ने ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है, जिसने सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला दिया था। यह निर्णय न केवल बस्तर और वहां के आदिवासियों के खिलाफ था, बल्कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के भी विपरीत था। रेड्डी ने नक्सलियों को क्रांतिकारी तक बताया था।
स्व. महेन्द्र कर्मा और स्व. नंदकुमार पटेल जैसे झीरम नक्सली हमले में शहीद नेताओं को याद करते हुए सांसद पांडेय ने कहा कि यदि सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला नहीं आता तो छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद बहुत पहले समाप्त हो जाता। ऐसे व्यक्ति को विपक्ष का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाना देश के लिए चिंता का विषय है।
अमित शाह पर भूपेश बघेल की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा न केवल राजनीतिक, बल्कि पारिवारिक संस्कारहीनता को भी दर्शाती है।” उन्होंने बघेल के पिता की सनातन विरोधी टिप्पणियों और भ्रष्टाचार के मामलों में बेटे की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसके बहत्तर छेद।
सांसद पांडेय ने कहा कि बेदाग छवि के धनी और लौहपुरुष सदृश्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेड्डी के विषय में जो कहा है, वह बिल्कुल सही है। कांग्रेस और भूपेश बघेल के कथनों को प्रदेश की जनता गंभीरता से नहीं लेती।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस माओवादी विचारधारा से प्रेरित उग्रवादियों का समर्थन कर रही है, जो वीभत्स हिंसा कर आदिवासियों का खून बहा रहे हैं।