छत्तीसगढ़

CG – Judge Transfer ब्रेकिंग : न्याय महकमे में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ समेत कई हाईकोर्ट के जजों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट……

नया भारत डेस्क। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा फेरबदल किया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के अलग-अलग हाई कोर्ट में पदस्थ 14 जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस संजय एस अग्रवाल का इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। उनकी जगह पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के दूसरे नंबर के सबसे वरिष्ठ जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट भेजा गया है।

हाई कोर्ट जजों के स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा प्रस्ताव विधि मंत्रालय को भेजा जाता है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह आदेश जारी किया जाता है। बिलासपुर हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस संजय एस अग्रवाल बार कोटे से जस्टिस बने हैं। जस्टिस बनने के बाद वह बिलासपुर हाई कोर्ट में ही पदस्थ थे। उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजा गया है। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद अतुल श्रीधरन सबसे सीनियर जस्टिस हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट भेजा गया है।

देखें लिस्ट…

Related Articles

Back to top button