धमतरी

रामप्रसाद मरकाम बने किसान मजदुर संगठन के अध्यक्ष…दुगली,डोंगाडूला, राजपुर ,गट्टासिल्ली,करैहा क्षेत्र के 22 पंचायत के सदस्य संगठन में हुए सम्मिलित…

किसानों की गंभीर मुद्दे सोंढुर नहर विस्तार को लेकर अगामी दिनों अधिकारियों से करेंगे चर्चा …

धमतरी…जिले के नगरी विकासखंड अंर्तगत 22 ग्राम पंचायत क्षेत्र दुगली,डोंगडूला,राजपु, गट्टासिल्ली,करैहा अंर्तगत किसान मजदुर संघर्प समिति का मंगलवार 26 अगस्त को बांधा के बाजार स्थल पर बैठक हुई।उक्त बैठक दौरान संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्व.कुन्दन सिंह साक्षी को संगठन के पदाधिकारियों सहीत सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मिति से मनोनयन किया गया।इस दौरान गोड़वाना समाज तहसील नगरी के पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम को संगठन की अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष अनराज साहु डोंगरडूला,बंशीराम सोरी गोहाननाला,बिसरुराम वट्टी अर्जुनी,हुलार सिंह वट्टी राजपुर,फुलेश्वरी नेताम,सचिव रामकुमार सामरथ,सहसचिव महेन्द्र नेताम,संरक्षक मयाराम नागवंशी,जनपद सदस्य कलावती मरकाम,पुष्पादेवी ध्रुव,प्रेमसिंह सलाम,सहीत क्षेत्र के 22 पंचायत के सरपंचों को संरक्षक पद की पदाधिकारी की जिम्मेदारी प्रदान किया गया । वहीं नवीन पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने स्वागत अभिनंदन किया।अगामी समय में क्षेत्र के किसानों की बहुप्रतिक्षित मांग नगरी से लेकर सोंढुर नहर विस्तार डोंगाडूला,राजपुर,दुगली,गट्टासिल्ली,करैहा क्षेत्र में नहर विस्तार को लेकर विभागीय अधिकारीयों से चर्चा परिचर्चा पर सहमति बनाया गया।उक्त बैठक दौरान उत्तम नेताम,मानकलाल साहू,गिरधर वट्टी,चिंता राम ध्रुव,राजुराम यादव,दियाल नेताम,गौतम मरकाम मुकेश बघेल,तुलसी मंडावी,नंन्दलाल साहू,राधेश्याम नेताम,शिवप्रसाद नेताम,सखाराम साहू,देवेन्द्र मंडावी,रामकुंवर मंडावी,रुपराय नेताम,मंगल मरकाम,राजा राम वट्टी सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button