CG News: तीजा पर उजड़ा सुहाग, पत्नी के इस बात से मना करने पर पति ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला…..

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक तरफ पूरा छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए तीज का व्रत रख रही थी. दूसरी तरफ एक पति ने फांसी लगाकर जान देदी. वजह सिर्फ इतनी थी कि उसकी पत्नी ने अंडा करी बनाने से इनकार कर दिया था.
क्या है मामला
मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव का है. मृतक की पहचान बीचपारा के रहने वाले टीकू राम सेन (40) के रूप में हुई है. टीकू राम सेन दिहाड़ी मजदूरी करता था. वह शराब पीने का आदी था. उसका आयेदिन घर में किसी न किसी चीज को लेकर झगड़ा होता था. सोमवार को भी उसका पत्नी से अंडा करी खाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाअद उसने फांसी लगाकर जान देदी.
जानकारी के मुताबिक़, टीकू राम सेन की पत्नी हर साल की तरह इस साल भी तीज का व्रत रखा था. मंगलवार को तीज का व्रत था. इससे एक दिन पहले सोमवार को कडु भात की रस्म थी. उसी दिन टीकू राम सेन शराब पीकर अंडा लेकर घर पहुंचा. वह पत्नी से अंडा करी बनाने की मांग करने लगा. पत्नी ने कड़ू भात की रस्म और मंगलवार को तीज उपवास होने के कारण अंडा करी बनाने से मना कर दिया.
अंडा करी बनाने से मना करने पर पति पत्नी में विवाद हो गया. इसी बात से नाराज होकर वह घर से बाहर निकल गया. फिर गांव के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर जान देदी. उसका शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.