छत्तीसगढ़

CG News- धर्मांतरण का जहर: प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा, धर्मांतरण के आरोप में पास्टर समेत 7 पर एफआईआर….

बिलासपुर। मुर्गी फार्म में प्रार्थना सभा हो रही थी। गांव की महिलाएं व पुरूष शामिल थे। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस में शिकायत की। इस मामले में मस्तूरी पुलिस ने पास्टर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खास बात यह है कि जिस पास्टर को गिरफ्तार किया गया है वह खुद हिंदू था। धर्मांतरित होने के बाद वह पास्टर बन गया तथा लोगों को धर्मांतरण करके ईसाई बनने के फायदे बता गरीबों का ब्रेनवाश करने लगा। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

बुधवार को मस्तूरी के पेंड्री मार्ग में स्थित पोल्ट्री फार्म में कुछ लोगों द्वारा प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण महिलाएं व पुरूष शामिल हैं। पास्टर द्वारा प्रार्थना कराया जा रहा था। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता तत्काल पोल्ट्री फार्म पहुंचे। तब वहां कन्वर्जन कराने के लिए अलग-अलग बातें बताई जा रही थी। जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभा को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान संगठन के कार्याकर्ताओं ने जमकर हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया। फिर प्रार्थना करवाने वाला पास्टर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने परिसर में भी हंगामा किया। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ग्राम भदौरा निवासी बाबा शर्मा (पुर्णेन्द्र कुमार शर्मा) पिता कृष्ण कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी व 7 अन्य लोगों के खिलाफ धारा -299,3(5) बीएनएस एवं धारा 3छग धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

महिलाओं व बच्चों को लालच देने का लगाया आरोप

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मस्तूरी पेण्ड्री मार्ग में सांदिपनी स्कूल से पहले लकड़ी टाल के सामने खाली पड़े पोल्ट्री फार्म में पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी व अन्य 7 लोगों द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। महिलाओं और बच्चों को लालच देकर प्रार्थना सभा में बुलाया गया। ग्रामवासीयों को कन्वर्जन कराने का कार्य कर रहे थे।

पुलिस ने बाईबील व डायरी जब्त किया

हिंदू संगठन के कार्यकताओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रार्थना सभा को बंद कराया। सभा पुलिस ने सभा में शामिल लोगों के कब्जे से बाईबील व डायरी जब्त किया गया है। कन्र्वजन कराने वाले पुरूषों को थाने लेकर आई। फिलहाल इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

गांव में माहौल हो रहा था खराब

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पास्टर व अन्य लोगों द्वारा कन्वर्जन कराने का कार्य लम्बे समय से किया जा रहा है। यह गतिविधि न केवल सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि यह कानूनी रूप से भी एक दंडनीय अपराध है। कई मामलों में गरीब असहायों को उनके इलाज व आर्थिक सहायता का लालच देकर उन्हे उनके धर्म से हटने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया गुप्त रूप से की जा रही थी, जिससे ग्राम व आसपास के क्षेत्र में धार्मिक असंतुलन व तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Related Articles

Back to top button