CG – ख़बर का असर:स्टाफ की कमी से जूझ रहे चैतमा चौकी को पुलिस मुखिया से मिला दो पुलिसकर्मी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों नें कहा धन्यवाद पढ़े पूरी ख़बर
0 नया भारत लाइव नें प्रमुखता से लगाया था ख़बर जिसका असर कुछ दिनों में ही दिखा और एसपी नें तत्काल संज्ञान लेते हुए दो आरक्षक चौकी में भेजे।
कोरबा चैतमा//लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहे पाली थानांतर्गत चैतमा चौकी में एसपी द्वारा दो नए जवान की तैनाती से अब चौकी में काम सुचारू रूप से चलेगा। बता दें कि इस चौकी में प्रभारी बतौर एक सहायक उप निरीक्षक, तीन प्रधान आरक्षक व दो आरक्षक,जिसमे से दो पुलिस कर्मी की ड्यूटी डॉयल 112 में होने से शेष तीन पुलिस के कंधों पर लगभग 27 ग्रामों के शांति व सुरक्षा की जिम्मेदारी लदी थी। इस हालात में उन पर कार्यों का दबाव होने के साथ किसी घटना की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाता था। इससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो रही थी। जिसे लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने चौकी में स्टाफ बढ़ाने की अपेक्षित मांग पुलिस प्रशासन से की थी। जिस पर त्वरित गहन संज्ञान लेते हुए जिले के संवेदनशील व तेज- तर्रार पुलिस मुखिया सिद्धार्थ तिवारी ने बीते दिनों चैतमा चौकी में दो पुलिसकर्मी की तैनाती बढ़ाई है। नए पुलिसकर्मियों के आने से चौकी के अधिकारी और जवान मिलकर अब बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे और अपराध पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिलेगी एवं पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर होगी। चैतमा चौकी में दो पुलिसकर्मी बढ़ाए जाने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एसपी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी पुलिसिंग की समस्याओं के निराकरण में अग्रणी है, भले ही वह कितनी ही छोटी समस्या हो। वे अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करते है। उन्होंने सभी थाना- चौकी प्रभारियों को पुलिस के पास आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुने जाने और समय पर निराकरण किये जाने, साथ ही महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए है। थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने, अवैध कार्यो पर गंभीरता से रोक लगाने, अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जनजागरूकता अभियान चलाने के भी दिशा निर्देश दिए है। उनका मानना है कि सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को पूरी करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए। संवेदनशील मामलों का जल्द निपटारा हो। क्योंकि अगर ऐसे मामलों में देरी होती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। एसपी श्री तिवारी अधीनस्थ पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित करते रहते है। पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को जान और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाते है। इससे काफी हद तक अवैध गतिविधियों पर रोक लगा है साथ ही पुलिसकर्मियों के कार्यक्षमता भी बढ़ी है।