छत्तीसगढ़

CG JOB अलर्ट : नौकरी का शानदार मौक़ा, इस विभाग में होगी भर्ती, अभी करें अप्लाई, देखें डिटेल…..

रायपुर। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं उसके नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले में जिला स्तरीय समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस संबंध में आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग अटल नगर, रायपुर द्वारा पत्र जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ वन विभाग में सरकारी पदों पर भर्तियां

जारी सूचना के अनुसार, जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 01 पद और एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 02 पद स्वीकृत किए गए हैं। समन्वयक पद के लिए 30,000 रुपये मानदेय और एमआईएस सहायक के लिए 20,000 रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। दोनों पदों की नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे बजट प्राप्ति की स्थिति में आगे बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, अंबिकापुर, जिला-सरगुजा में प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह पद पूर्णतः अस्थायी एवं अशासकीय होंगे। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान (एमएस ऑफिस आदि) आवश्यक है। समन्वयक पद के लिए कम से कम 03 वर्ष और सहायक पद के लिए 02 वर्ष का वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्रीय कार्य का अनुभव आवश्यक है। अधिकतम आयु 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में) निर्धारित है। चयन में पूर्व में वन अधिकार प्रकोष्ठ या क्रियान्वयन के क्षेत्र में कार्यरत उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button