छत्तीसगढ़

बद्री प्रसाद देवांगन मध्यनगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल नें एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों कों उनके सेवा भावना के लिए किया सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन मध्यनगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा सात दिवसीय एन एस एस इकाई नें गोद ग्राम जैतपुर में विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 21/12/2024 से 27/12/2024 तक किया गया था जहाँ सक्रिय सहभागिता देने वाले एनएसएस छात्रों को प्राचार्य प्रदीप कुमार वैष्णव और प्रभारी प्राचार्य गोकुल प्रसाद पाटले के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने का नेंक कार्य किया गया वही कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य नें उपस्थित विद्यार्थियों को कहाँ की स्कूली जीवन में हमें ऐसा काम करना चाहिए जो आगे चल कर आने वाले बच्चों छात्र छात्राओं को अच्छे कार्य करने प्रेरित करें और समाज में भी एक अच्छा संदेश जाए स्कूली लाइफ में हमेशा से नियम और कायदे कानून सिखाए जाते हैँ जो पूरी जिंदगी काम आती हैँ स्कूली लाइफ में आदर्श आचरण का पालन करते हुए पढ़ाई पर सभी विद्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए.आपको बताते चलें की एन एस एस इकाई के द्वारा जैतपुर में सात दिवसीय केम्प लगाया गया था जहाँ उन्होंने सात दिनों तक गाँव की साफ सफाई की और ग्रामीणों को स्वास्थ्य स्वच्छता अंधविश्वास और बाल विवाह जैसे गंभीर सामाजिक समस्याओं पर जागरूक किया गया इसके लिए दीवारों पर स्लोगन भी लिखा गया जिसे पढ़ कर लोग जागरूक हो सकें।

Related Articles

Back to top button