छत्तीसगढ़

CG – लोहर्सी हाई स्कूल प्रिंसिपल सी.आर.कश्यप नें फालूदा पार्टी के लिए एक घंटा पहले स्कूल करा दिया बंद जिला शिक्षा अधिकारी नें लिया एक्शन नोटिस जारी जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी//मस्तूरी क्षेत्र में अभी तक प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में समय से पहले शिक्षकों का स्कूल बंद कर चलें जाने का मामला सामने आया था पर पहली बार हाई स्कूल के किसी प्रिंसिपल के द्वारा ऐसी लापरवाही देखने मिली हैँ बताया जाता हैँ की प्रिंसिपल सी.आर.कश्यप और उनके शिक्षक तक़रीबन 3 बजे स्कूल बंद कर के निकल गए थे और इनका पत्रकार द्वारा तक़रीबन 3:30 में फालूदा खाते चिल्हाटी चौक में वीडियो भी बनाया गया हैँ पत्रकार को ग्रामीणों द्वारा फ़ोन कर बताया गया की समय से पहले स्कूल बंद करा प्रिंसिपल सी.आर.कश्यप अपने शिक्षकों के साथ निकल गए जिस पर पत्रकार स्कूल पहुंचे और ये बात सही साबित हुआ जिसके बाद वापसी में प्रिंसिपल के साथ शिक्षक चिल्हाटी चौक में फालूदा का मजा लें रहें थे जिसका वीडियो भी आया हैँ आखिर हाई स्कूल का मुखिया इतनी लापरवाही क्यों बरत रहें हैँ और ये अपने साथी शिक्षकों को क्या सीखा रहें हैँ क्या इनकों देख इनका स्टॉफ लापरवाही नहीं सीखेगी क्या लोहर्सी प्रिंसिपल सी.आर.कश्यप को अपने अधिकारीयों से छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री से डर नहीं लगता जो नियमों को अपने जेब में रख कर घूम रहें हैँ क्या सिर्फ आइसक्रीम खाने के लिए स्कूल 1 घंटा पहले बंद करना सही हैँ सिर्फ आइसक्रीम के लिए प्रिंसिपल साहब अपनी जिम्मेदारी भूल गए क्या ये लगातार हो रहा हैँ या पहली बार हैँ इस भारी लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी नें तत्काल एक्शन लेते हुए नोटिस भी जारी कर दिया हैँ देखना होगा इनकों भारी लापरवाही की क्या सजा मिलती हैँ।

हालांकि प्रिंसिपल लोहर्सी सी.आर. कश्यप का कहना हैँ की बच्चे किसी कार्यक्रम में मस्तूरी गए थे और 3:20 से 4 बजे तक खेल कूद का समय होता हैँ इसलिए स्कूल बंद कर के निकल गए।

बड़ा सवाल…

क्या प्रिंसिपल सी.आर.कश्यप साहब को जानकारी नहीं हैँ की बच्चे स्कूल में रहें ना रहें खेल कूद हो ना हो पर शिक्षकों को स्कूल टाइम तक स्कूल में रहकर ड्यूटी करनी हैँ और आइसक्रीम खाने का इतना ही मन था तो किसी को भेज कर मंगाया जा सकता था पर स्कूल बंद कर चलें जाना कहाँ तक सही था।

ऐसा हैँ तो तत्काल उनको नोटिस जारी किया जाएगा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा

विजय टांडे
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर,

ये मामला जिला शिक्षा अधिकारी का हैँ हम उनको अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए लिखेंगे

बी ई ओ मस्तूरी
शिवकुमार टंडन

Related Articles

Back to top button