छत्तीसगढ़

राजनीति की शुरुआत करने वाले ग्राम कुंवरपुर में राजेश अग्रवाल का कैबिनेट मंत्री बनने के दौरान प्रथम आगमन पर किया गया स्वागत, गांव के लोगों के चेहरे में आई खुशी।

Rajesh Aggarwal, who started his political career in Kunwarpur village, was welcomed on his first visit after becoming a cabinet minister, people of the village were filled with joy


कुंवरपुर करमपाट देव स्थल में सीढ़ी निर्माण, स्वयंभू शिव मंदिर में अहाता निर्माण, कुंवरपुर बांध के पास गार्डन था उसका पुनः निर्माण, कुंवरपुर देवगुड़ी,देवला सहित धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर जताई उम्मीदें।

((नयाभारत लखनपुर, सितेश सिरदार)):– भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री पर्यटन सांस्कृतिक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य मंत्री,जी हां हम बात कर रहे हैं राजेश अग्रवाल जी का जो 2002 से 2005 तक ग्राम पंचायत कुंवरपुर में उपसरपंच बनकर राजनीतिक की शुरुआत किए जिनका प्रथम आगमन पर आज 28 अगस्त दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत कुंवरपुर में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गर्मजोशी के साथ शैला डंडा,पटाखे नगाड़े वह पुष्प माला के साथ भव्य स्वागत किया गया, वही जहां मंत्री अग्रवाल का जगह-जगह ग्रामीण,पार्टी कार्यकर्ताओं,वह जन समुदाय के द्वारा उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूरे क्षेत्र को पार्टी का ध्वज एवं स्वागत बैनरों से सुसज्जित किया गया है,
राजेश अग्रवाल के कुंवरपुर पहुँचते ही ग्राम पंचायत कुंवरपुर मुखिया चमन सिंह पैकरा, महेश नायर, विश्व हिंदू परिषद लखनपुर ब्लॉक पूर्व उपाध्यक्ष रमेश नायर, उपसरपंच पंचम सिंह,आलम बईगा,राजेश राजवाड़े, धर्मेंद्र सिंह, रामचरण सारथी,एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री को आतिशबाज़ी कर पुष्पमालाओं,के साथ भेंट कर स्वागत किया। व नारों के साथ कुंवरपुर के ग्रामीणों ने अपनी खुशी व्यक्त की। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लें, वही कुंवरपुर के सभी ग्रामीणों का मांग है कि,कुंवरपुर करमपाट देव स्थल में सीढ़ी निर्माण, स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में अहाता निर्माण, कुंवरपुर बांध के पास गार्डन था उसका पुनः नए रूप में निर्माण, कुंवरपुर देवगुड़ी,देवला सहित धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर ग्राम कुंवरपुर के लोगों ने उम्मीदें जताई है।वही मंत्री अग्रवाल ने कुंवरपुर की संगठनात्मक सक्रियता की प्रशंसा की, कुंवरपुर मुखिया चमन सिंह पैकरा, महेश नायर, पंचम सिंह, रमेश नायर, राजेश राजवाड़े,धर्मेंद्र सिंह,रामचरण सारथी, आलम बईगा, राजेश सारथी, नवलसाय, रामप्रसाद, उमेश सिंह, सितेश सिरदार, महेश सिंह,नीरज सिंह, के आर कौशिक, मन्नू दास, भुनेश्वर सिंह, देवमुन,पद्मावती, शकुन, मुन्नी बाई सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल का यह दौरा कुंवरपुर के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करने वाला साबित होगा।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्राम पंचायत कुंवरपुर के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button