छत्तीसगढ़

शासकीय राशन दुकान ग्राम पंचायत तराजू से चावल चना शक्कर ले उड़े अज्ञात चोर मामला दर्ज

Unknown thief stole rice, gram and sugar from government ration shop, case registered


((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तराजू में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय राशन दुकान से चावल शक्कर चना अज्ञात चोर ले उड़े। दुकान संचालक दीपक कुमार पिता जंगल साय उम्र 32 वर्ष निवासी तराजू ने थाना लखनपुर में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तराजू में संचालित शासकीय राशन दुकान से 24 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने सटर में लगे हुक को तोड कर चावल 38 बोरी शक्कर 13 बोरी चना 17 बोरी कुल किमत 25000/- चोरी कर ले गए।
गांव के एक व्यक्ति राजेश पिता मसत राम ने सबेरे खेत तरफ़ जाते हुए दुकान के सटर हुक को टुटे हुआ देखा जिसकी खबर दुकान संचालक एवं पंचायत वासीयों को दी। दुकान संचालक ने 27 अगस्त को थाना उपस्थित आकर दरखास्त पेश करते हुये एफ आई आर दर्ज कराया प्रार्थी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा 331(4) 305(ऐ)305( इ) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

Related Articles

Back to top button