अन्य ख़बरें

CG – नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 ठिकानों पर मारा छापा, हेरोइन गांजा, शराब-हथियार जब्त, 100 गिरफ्तार…..

रायपुर। ऑपरेशन निश्चय के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने 5 जिलों में 250 से ज्यादा स्थानों में दबिश दी। इस दौरान इस दौरान एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नशे से जुड़े आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। अलग-अलग छापामारी में आरोपियों के पास से 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट, 90 इंजेक्शन जब्त हुए हैं।

आबकारी एक्ट के तहत भी हुई कार्रवाई

पुलिस ने छापामारी के दौरान आबकारी एक्ट के तहत 20 आरोपी से 70.4 लीटर देशी और महुआ शराब जब्त की है। आर्म्स एक्ट के तहत 10 आरोपी से धारदार हथियार बरामद किए गए।

पुलिस का निश्चय अभियान का मतलब

पुलिस ने रायपुर संभाग में नशे और अपराधियों के खिलाफ अभियान को N.I.S.C.H.A.Y नाम दिया है। इसका मतलब Narcotics (नशीले पदार्थ), Investigation (जांच), Suppression (दमन), Control (नियंत्रण), Halt (रोकथाम), Action for Youth & Society (युवा एवं समाज के लिए कार्रवाई) है। इस ऑपरेशन से युवाओं और समाज के लिए सुरक्षित भविष्य देना है।

अभियान को सफल बनाने के लिए 143 टीमें गठित की गई थीं, जिसमें 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। यह टीमें सुबह 4 बजे कार्रवाई शुरू करती थीं। अभियान के जरिए छोटे पैडलर्स के नेटवर्क को खत्म किया गया, जो गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते थे।

धमतरी जिले में पुलिस ने 43 स्थानों पर दबिश दी। यहां से 16 आरोपी गिरफ्तार हुए। इनमें NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) के तहत 12, आबकारी एक्ट में 3 और आर्म्स एक्ट में 1 आरोपी गिरफ्तार हुआ।
रायपुर पुलिस ने 70 ठिकानों पर छापामारी की, जहां से 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इस दरौान NDPS में 10, आबकारी में 6 और आर्म्स एक्ट में 8 आरोपी पकड़े गए।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 44 स्थानों में दबिश देकर 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें NDPS में 24 और आबकारी एक्ट में 3 को गिरफ्तार किया है।
महासमुंद पुलिस ने 61 स्थानों में दबिश देकर 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां NDPS में 17 और आबकारी में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
गरियाबंद पुलिस ने 55 स्थानों पर दबिश देकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें NDPS में 7, आबकारी में 3 और आर्म्स में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button