छत्तीसगढ़

CG – बारिश अलर्ट: इन जिलों में मध्यम वर्षा होने की संभावना, मेघगर्जन के साथ वज्रपात के भी आसार

दो दिन बाद प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना

रायपुर। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाँव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगाँव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

दो दिन बाद प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। कल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

पूरे क्षेत्र में 2 दिनों तक मेघगर्जन तथा वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी, तत्पश्चात मेघगर्जन की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में पूरे छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5°C राजनंदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0°C दुर्ग में दर्ज किया गया।

मानसून की द्रोणिका जोधपुर, कोटा, गुना, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर, पुरी से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक जा रही है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर और ऊपरी स्तर तक स्थिर है और आसमान तथा वातोर्मिक पर औसत समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी की ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण के भीतर चल रही है।

अगले 24 घंटों के लिए रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान अनुसार 30 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के साथ एक-दो बार वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button