CG – शीतलहर अलर्ट : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन 10 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ पड़ेगी हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड, जानें मौसम का अपडेट…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में मौसम तेजी से सर्द हो रहा है। ठंड की वहज से आम लोगों की मुश्किले बढ़ गई है। शाम होते ही शीतलहर चलने लगती है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। साथ ही बारिश होने की भी संभावना बनी है। रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कोल्ड डे और घना कोहरा की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 10 जिलों में कड़ाके की ठंड को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
रायपुर मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया हैं उनमें दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर शामिल है। अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुये तथा सरगुजा, बिलासपुर एवं दुर्ग संभाग में एक दो स्थानों पर शीतलहर चली। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 2 से 3 डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि होगी।