CG – सभापति अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या की अनुशंसा पर गतौरा को मिला नविन उचित मूल्य दुकान भवन पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गतौरा में विगत कई वर्षों से उचित मूल्य दुकान की भवन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था वही उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को भवन नहीं होने के कारण छोटे से रूम में उचित मूल्य की दुकान का संचालन करना पड़ रहा था जहां पूरे गांव वालों की राशन एक साथ नहीं आता था जिसके लिए बारी-बारी से गांव वालों को राशन बांटा जाता था और खाली भी राशन को बारी-बारी से कराया जाता था पिछले साल हुए जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र से जीत कर आए अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या जो अब बिलासपुर जिला पंचायत में सभापति भी बनाएं गए हैं और उनकी अनुशंसा पर ग्राम पंचायत गतौरा को नवीन उचित मूल्य दुकान के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है जल्द ही भवन का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है बताते चले कि जनपद पंचायत मस्तूरी का गतौरा सबसे बड़ा गांव है पर यहां कई वर्षों से इस भवन के लिए गाँव के जन प्रतिनिधि जद्दोजहद कर रहे थे अब जाकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है। मालूम हो कि ग्रामीणों द्वारा बिलासपुर जिला पंचायत सभापति अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या से मिलकर उचित मूल्य दुकान के लिए नवीन भवन की मांग की थी और ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान के लिए भवन नहीं होने के कारण जो समस्या होती है उससे सभापति को अवगत भी कराया था जिसको सभापति ने गंभीरता से लेते हुए अपनी अनुशंसा पर नवीन भवन पास कराया जिस पर सभापति अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या ने भी विभागीय मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।