छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ व एमपी में जॉब करने का बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर सांदीपनी में 2 और 3 सितंबर को मेगा प्लेसमेंट जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी स्थित सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन वृहद स्तर में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है जो 2 और 3 सितंबर 2025 को इन दोनों तिथियां में 50 से भी ज्यादा सेक्टर व संस्थाएं जिसमें मेडिकल, हेल्थ, फार्मेसी, इंडस्ट्रीज, सिक्योरिटी सर्विसेज, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, होटल, बैंकिंग व रीटेल्स आदि संगठन अपने अंदर 572 से भी अधिक जॉब ऑफर लेकर बेरोजगार व प्रतिभावान युवाओं को देने आ रहा है। सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा आयोजित ओपन मेगा प्लेसमेंट कैरियर कार्निवल 2025 में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के 10 जिलों से अधिक संस्थाएं व संगठन अपनी संस्था के लिए काबिल व योग्य व्यक्तियों को नियुक्ति देने आ रही है अपितु छत्तीसगढ़ के बाहर मध्य प्रदेश से भी दो से अधिक सेक्टर व संस्थाएं अपनी नियुक्तियां ला रही है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले योग्य बेरोजगार युवाओं के लिए यह असर किसी स्वर्णिम अवसर से कम नहीं है इसीलिए सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन चाहता है कि न सिर्फ बिलासपुर जिले अपितु छत्तीसगढ़ के रोजगार की अभिलाषित युवा इस रोजगार मेले का हिस्सा बने, उसके लिए युवा को दो माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकता है प्रथम दी गई हुई लिंक(https://forms.gle/YkHp64K2LFE5x5nL7) एवं द्वितीय दी गई क्युआर कोड को स्कैन कर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में संस्था से संपर्क(9243569618, 6232227252) कर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परिवर्तित कर सकते है। साथी ही स्वयं आकर सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पैंड्री मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इस ओपन मेगा प्लेसमेंट कैरियर कार्निवल 2025 पर आने वाले सभी व्यक्तियों को रोजगार देने व रोजगार प्राप्ती के लिए सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button