छत्तीसगढ़

CG – मुन्ना भाई : NEET में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर मेडिकल कॉलेज में लिया एडमिशन, ऐसे हुआ खुलासा…..

बिलासपुर। मुन्ना भाई पिक्चर की तर्ज पर अब फर्जी तरीके से बिलासपुर में मेडिकल में एडमिशन लेने का मामला सामने आया है। जहां तीन छात्राओं ने फर्जी EWS प्रमाण पत्र के आधार पर नीट परीक्षा पास की और MBBS में दाखिला पा लिया। तहसील कार्यालय ने जांच में साफ कर दिया कि उनके नाम से कोई प्रमाण पत्र जारी ही नहीं किया गया है। यानी जो दस्तावेज़ दिखाए गए थे, वो पूरी तरह से फर्जी थे। अब इन छात्राओं का एडमिशन खतरे में है और प्रशासन भी मान रहा है कि अगर गड़बड़ी साबित होती है तो कड़ा एक्शन तय है।

दरअसल, बिलासपुर की तीन छात्राओं ने कथित तौर पर फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है। तहसील कार्यालय की जांच में इन प्रमाण पत्रों को पूरी तरह से असत्य पाया गया है। अब इन छात्राओं का एडमिशन खतरे में पड़ गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

बिलासपुर तहसील कार्यालय से ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। इसके बावजूद तीन परीक्षार्थी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आधार पर नीट की परीक्षा में शामिल हुए और सफलता भी हासिल कर ली। लेकिन जब आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा द्वारा इन दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया बिलासपुर तहसील कार्यालय को भेजा गया, तब सच्चाई सामने आई। अफसरों ने दावा किया है कि बिलासपुर के किसी भी तहसील से इन छात्राओं के नाम पर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए हैं। इससे साफ है कि यह प्रमाण पत्र फर्जी है। सूची के आधार पर तहसील द्वारा छात्राओं और उनके अभिभावकों से संपर्क साधने की कोशिश भी की गई, टीम मौके पर पते की जांच करने पहुंची और स्थानीय लोगों से जानकारी ली, तो वहां भी ऐसे किसी व्यक्ति या परिवार की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button