छत्तीसगढ़

CG – पुलिस वाला बना सब्जी ‘चोर’ : मंडी में व्यापारियों से हुआ विवाद, कॉलर पकड़ने वाले सब्जी विक्रेता पर दर्ज कर दी FIR, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित सब्जी मार्केट में तैनात सिटी कोतवाली थाने के आरक्षक लव कुमार साय पर सब्जी चोरी का आरोप लगा है। आरोप आरक्षक नशे की हालत में सब्जी मार्केट पहुंचा और चोरी की कोशिश करने लगा।

इसके बाद एक पुरुष और दो महिला सब्जी विक्रेताओं ने आरक्षक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां मौजूद बबलू पटेल नामक सब्जी विक्रेता ने आरक्षक का कॉलर पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान जमकर झूमाझटकी हुई।

सब्जी विक्रेता के खिलाफ एफआईआर, आरोपी बेखौफ

वर्दीधारी आरक्षक नशे में धुत है और स्थानीय विक्रेताओं से उलझ रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस घटना के बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेता बबलू पटेल के खिलाफ ही धारा 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं, आरक्षक लव कुमार साय पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। लोग सवाल यह उठा रहे हैं कि आखिर वर्दी का रौब दिखाते हुए सब्जी चोरी करते पकड़े गए एक आरक्षक को क्यों बख्शा जा रहा है? क्या पुलिस अपने जवान को बचाने के लिए एकतरफा कार्रवाई कर रही है?

Related Articles

Back to top button