CG – सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ ने किया धाकड़ समाज अध्यक्ष एवं पुजारी को सम्मानित…

सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ ने किया धाकड़ समाज अध्यक्ष एवं पुजारी को सम्मानित
जगदलपुर। सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ ने जगदलपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर जी और धाकड़ समाज के सदस्य एवं रामपाल शिव मंदिर के प्रमुख पुजारी कैलाश ठाकुर को सम्मानित किया है। यह सम्मान उनके समाजिक कार्यों और कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए दिया गया है। नरेंद्र सिंह ठाकुर जी को उनके कुशल नेतृत्व और समाज को संगठित मजबूत करने समाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। वे समाज हित में सदैव तत्पर रहते हैं और अपनी कार्य कुशलता एवं कुशल नेतृत्व के साथ-साथ बेबाक बोली के लिए भी जाने जाते हैं। एक कुशल नेतृत्व कर्ता की सम्पूर्ण छवि दिखती है। नरेंद्र सिंह ठाकुर जी को समाज के प्रति समर्पित इमानदारी सेवा समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है।
रामपाल शिव मंदिर के प्रमुख पुजारी कैलाश ठाकुर को राम पाल शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और सनातन धर्म के कार्य में अच्छे कार्य और प्रयास के लिए सम्मानित किया गया है। सनातन धर्म और धाकड़ समाज के प्रति सेवा समर्पण और कार्य की सराहना की गई है।
कैलाश ठाकुर का यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है और हमें उम्मीद है कि वे आगे भी सनातन धर्म और समाज की रक्षा करते रहेंगे।
यह सम्मान समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमें गर्व है कि हमारे समाज के दो प्रमुख व्यक्तियों को इस तरह से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान न केवल बस्तर धाकड़ समाज के लिए बल्कि पूरे बस्तर संभाग के लिए गौरव की बात है। धाकड़ समाज बस्तर जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर जी और रामपाल शिव मंदिर पुजारी कैलाश ठाकुर जी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
आप दोनों का यह सम्मान समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है और हमें उम्मीद है कि आप आगे भी समाज और सनातन संस्कृति धर्म की रक्षा करते रहेंगे और हमारे सनातन धर्म व धाकड़ समाज का नाम रोशन करते रहेंगे।
कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे सर्व समाज समन्वय महासभा छग प्रांत अध्यक्ष डाॅ संजीव वशिष्ठ पूर्व विधायक व प्रांतीय अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज राजाराम तोड़ेम सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ,धाकड़ समाज अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, धाकड़ समाज संरक्षक सोनाधर ठाकुर,उपाध्यक्ष तुलाराम ठाकुर, पुरन सिंह ठाकुर, बद्रीनाथ ठाकुर, सचिव राजुराम ठाकुर मावली माता पुजारी अनिल ठाकुर, शिव मंदिर पुजारी कैलाश ठाकुर,शशिन्द्र ठाकुर, देवराज ठाकुर, खगेश्वर ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर,लम्बोधर ठाकुर एवं सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।