CG – लाल आतंक की कायराना करतूत : नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल…..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर धारदार हथियार जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर लाश गांव के पास फेंकर दी। हत्या की इस वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है। आपको बता दे बस्तर में एन्टी नक्सल आपरेशन से बौखलाए नक्सली लगातार निर्दोष ग्रामीणों को टारगेट कर रहे है, ताकि ग्रामीणों के बीच उनकी दहशत कायम रह सके।
हत्या की ये वारदात केरलापाल थाना क्षेत्र की है। मरने वाले ग्रामीणों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र बताया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र का परिवार निवास करता है। नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक में अगवा कर लिया था। इसके बाद उनकी हत्या कर गांव के पास लाश फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों हत्या की सूचना मिली है। जांच के लिए घटना स्थल पर पुलिस टीम भेजी गई है।
पुलिस टीम शव रिकवर करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। उधर इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में ग्रामीण दहशत में है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस्तर में लगातार एन्टी नक्सल आपरेशन में माओवादी मारे जा रहे है। इससे नक्सली बौखला गये है। ग्रामीणों के बीच उनकी पकड़ कमजोर होने के कारण नक्सली लगातार निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है। फिलहाल इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस पार्टी को अलर्ट कर क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गयी है।