CG – सेवानिवृत्त पर पाली जनपद क्लर्क दुर्गेश यदु को दी गई सम्मानजनक विदाई, पारंपरिक बाजे पर थिरके अधिकारी कर्मचारी समर्पित सेवाकाल को लेकर भेंट किया स्मृति चिन्ह पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//पाली जनपद पंचायत कार्यालय के निर्माण शाखा में पदस्थ दुर्गेश कुमार यदु का बीते सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर जनपद अधिकारी- सहकर्मियों और सरपंचों- सचिवों ने मिलकर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें उनके लंबे और समर्पित सेवाकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण एवं उपलब्धियों को याद करते हुए श्रीफल देकर व शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भावनात्मक विदाई दी गई तथा उनके आगामी जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त श्री यदु ने अपने पूरे करियर की यादें साझा किया और जनपद से जुड़े सभी जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी ने उनके मृदुल व्यवहार एवं कार्य की सराहना करते हुए कहा कि दुर्गेश यदु ने अपने जनपद पंचायत के सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया। आम लोगों को मिलने वाली योजना का लाभ दिलाने के साथ समय पर जनपद या ग्राम पंचायतों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया। जिसके लिए आज उनके सेवा समाप्ति अवधि को सम्मान के रूप में मनाते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। कर्मचारियों की सक्रियता से ही विकास कार्य को गति मिल सकती है, इसलिए कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह सही तरीके से करना चाहिए, जिससे सरकारी कार्य प्रभावित न हो और गरीबों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सके। आयोजित भावनात्मक विदाई समारोह के पश्चात सेवानिवृत्त दुर्गेश यदु का पारंपरिक रावत नाचा एवं गाजे- बाजे के साथ स्वागत किया गया, जिसमे अधिकारी- कर्मचारी जमकर थिरके। बाद में उन्हें खुले वाहन में बैठाकर बिलासपुर स्थित निवास तक ले जाया गया, जहां समुदाय के लोगों ने भी उनका स्वागत करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।