मुख्यमंत्री के अपमान के विरोध में आदिवासी समाज का आक्रोश – ज्ञापन सौंप कर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग।

कवर्धा/सोमवार की देर रात कांग्रेस कार्यकर्ता तुकाराम चंद्रवंशी ने घायल गाय को जिला पशु चिकित्सालय पहुँचाया। रात्रिकालीन चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध न होने पर नाराज़ होकर उन्होंने समीप लगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पोस्टर पर गोबर पोत दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटना ने आदिवासी समाज को गहराई से आहत किया है। समाज के सैकड़ों लोग मंगलवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपे और आरोपी तुकाराम चंद्रवंशी पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की।
समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। उनका अपमान केवल एक जनप्रतिनिधि का अपमान नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की अस्मिता और गरिमा पर सीधा हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई नहीं की गई, तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज के गौरव विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में कवर्धा नगर में हुआ यह अपमानजनक कृत्य न केवल शर्मनाक है, बल्कि योजनाबद्ध प्रतीत होता है।
आदिवासी समाज ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की माँग करते हुए कहा कि यदि दोषी पर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई, तो यह अन्य असामाजिक तत्वों को भी प्रोत्साहित करेगा।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में विदेशी राम धुर्वे, राजेश छेदावी, हेमंत ठाकुर, पूरण धुर्वे, संतराम धुर्वे, मनोहर धुर्वे, बिहारी धुर्वे, इश्वरी धुर्वे, मोहन धुर्वे, चैनसिंह धुर्वे, लालाराम धुर्वे, राजेन्द्र कुंजम, सुनीता कुंजम, भगवंती मरकाम, काशीराम, भरत, प्यारे मरकाम, शिवचरन सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।