खेल

आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का महाकुम्भ यानि किरारी प्रीमियर लीग इन 16 टीमों कों मिली हैँ एंट्री आयोजन से जुड़ी पूरी जानकारी लेने पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आज से किरारी के बकलीभाठा मैदान में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का ये तीसरा सीजन होगा प्रत्येक वर्ष यहाँ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैँ जिसमे खिलाडियों से दर्शकों तक के लिए इनाम रखें गए हैँ पिछले वर्ष हुए टूर्नामेंट और इस वर्ष होने वाले आयोजन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है पिछले वर्ष जहां 32 टीमों को एंट्री दिया गया था वही इस वर्ष सिर्फ 16 टीमों को ही एंट्री दिया गया है आयोजन की सारी तैयारी कमेटी नें पूरी कर ली हैँ इस आयोजन में क्षेत्र के कई नामी हस्ती शामिल होनें आज यहाँ पहुंचेंगे

नियम व शर्ते

1 इस टूर्नामेंट में एक गांव के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं
2 पूरा टूर्नामेंट टेट्रॉन बॉल से खेला जाएगा
3 विवाद की स्थिति में कमेटी का निर्णय अंतिम और सामान्य होगा
4 मैच के दौरान आते जाते खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी
5 सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच में आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा
6 फर्जी खिलाड़ी टीम में पाए जाने के आधार पर टीम को किसी भी स्टेज से बाहर किया जा सकता है
7 इस टूर्नामेंट में ड्रेस कोड अनिवार्य है

ये 16 टीम दिखाएगी अपना जलवा

मल्हार,सेलर,उरतुम,वेद परसदा , मस्तूरी, मानिकपुर,टिकारी , जयरामनगर,बनियाडीह, खपराखोल , लिमतरा ,कर्रा ,दर्रीटांड,परसाही, कौआताल,बुंदेला

किरारी के आयोजन कर्ता व खिलाड़ी

सागर चौबे,अभिषेक मौर्य निक्की,बिज्जू यादव,नितिश बंजारे,सौरव सुमन,राजू साहू, छोटू 14,रुमसू, संजय पास्टर,रिषीकेश बर्मन,रजनीकांत,प्रदीप ओग्रे,राहुल, दिलीप,अमन करियारे,आर्यन दीवान हैं।

Related Articles

Back to top button