छत्तीसगढ़

CG – गणपति पंडाल में बवाल : गणेश-पंडाल में आइटम सॉन्ग पर जमकर हुआ हंगामा, हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, FIR दर्ज…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब गणेश पंडाल में आइटम सांग बजाया गया। इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

जानकारी के मुताबिक़, रायपुर के लाखे नगर चौक में विराजित भगवान गणेश की AI प्रतिमा पहले ही काफी विवाद में है। सिंधी युवा एकता उत्सव समिति द्वारा विराजित शंकर पार्वती के रूप में क्यूट बप्पा का शुरुआत से ही विरोध किया जा रहा है। फिर गणेश पंडाल में जमकर बवाल हुआ।

दरअसल, पंडाल में समिति के लोगों के द्वारा आइटम सांग बजाया गया। आइटम सांग पर लोग डांस करते भी नजर आए। अश्लील गीतों के साथ डांस कार्यक्रम कराया गया। दर्शन करने आने वाले लोग भी इसपर थिरकने लगे। जिसके बाद हिंदू संगठन, शिवसेना, सर्व हिंदू समाज और बजरंग दल ने इसे देवी-देवताओं का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर और ताली बजाकर प्रदर्शन किया। स्टेज की लाइट बंद करवा दी गई। साथ ही बाप्पा की प्रतिमा को ढक दिया गया। करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान थाने के TI समेत बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। मामले में हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बाद आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

हिंदू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है। रायपुर युवा शिवसेना के जिला अध्यक्ष यशराज सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवान गणेश हमारे आराध्य हैं और सनातन धर्म में हर पूजा से पहले उनकी पूजा की जाती है। लेकिन शहर में कई ऐसी मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं जो गणेश जी के स्वरूप से मेल नहीं खातीं। इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button