CG – शिक्षक दिवस पर नीलम मिश्रा प्रधान अध्यापिका सम्मानित…

शिक्षक दिवस पर नीलम मिश्रा प्रधान अध्यापिका सम्मानित
शिक्षकीय सेवा के साथ-साथ कर्मचारी संगठन में तथा सामाजिक कार्य भी निष्ठापूर्वक
जगदलपुर। शहर के कुम्हारपारा स्कूल में कार्यरत प्रधान अध्यापिका नीलम मिश्रा को शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब जगदलपुर के द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित कार्यक्रम में शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में बताया गया कि नीलम मिश्रा वर्ष 1989 में शिक्षकीय पेशे में आई तथा जगदलपुर विकासखंड के ग्राम_ मोरठपाल से अपनी शिक्षकीय सेवा प्रारंभ की। उस दौरान गांव के रास्ते में पक्की सड़के, पुल, पुलिया आदि नहीं हुआ करता था।
फिर भी साइकिल से रास्ते में पढ़ने वाले नालों को पार कर स्कूल पहुंचकर बच्चों को पूरी निष्ठा, समर्पण व मेहनत से लगातार 31 वर्षों से अध्यापन का कार्य करती रही। उन्होंने शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित न रखकर विद्यार्थियों को सवारने, उन्हें जिम्मेदार नागरिक और देश के प्रति स्नेह और समर्पण भी हो ऐसी शिक्षा दी। तथा विशेष कर बालिकाओं की शिक्षा को ध्यान दिया।
उनसे अध्यापन प्राप्त कर चुके कई विद्यार्थी आज कई शासकीय पदों पर तथा कई राजनेता भी बन गए हैं।
मिश्रा के जीवन का मूल्य उद्देश्य शिक्षा और समाज सेवा रहा है इसलिए वह अपने शिक्षकीय पेशे के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। तथा वर्तमान में वह सर्व ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ जगदलपुर की अध्यक्ष भी हैं।साथ ही साथ वे कर्मचारी संगठन में भी सक्रिय रहते हुए छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महिला प्रकोष्ठ की सचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का भी निर्वहन कर रही है।
शिक्षक दिवस पर नीलम मिश्रा को सम्मानित किए जाने पर आशा, हेमलता नायक, परवीन महतो, भारती गिरी, बालवीर देवांगन, कुसुमलता, राजेश्वरी आदि शिक्षक कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त किया है।