छत्तीसगढ़

CG – जन्म दिन पर शिक्षक ने लिया अनाथ बच्चों को गोद…

जन्म दिन पर शिक्षक ने लिया अनाथ बच्चों को गोद

जगदलपुर। विकास खंड बकावंड अंतर्गत प्राथमिक शाला मालगांव में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान शाला में अध्ययनरत अनाथ बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट कर गोद लिया।

इस दौरान प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी डेन्सनाथ पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक स्वयं दीपक के समाज जलकर समाज को प्रकाशवान बनाता है। शिक्षक ही विश्व में एकमात्र ऐसा व्यक्तित्व है जो अपने विद्यार्थी को अपने से भी बड़े पद तक पहुंचने के लिये स्वयं को खपा कर मेहनत करता है।

इस दौरान शाउमावि के इको क्लब प्रभारी और व्याख्याता मनीष अहीर ने विज्ञान के प्रयोग और विज्ञान के जादू का प्रदर्शन किया। जिसका बच्चों ने भरपूर लुफ्त उठाया। इस दौरान प्रभारी प्रधान अध्यापक नीलमणी साहू के द्वारा शिक्षक दिवस के साथ ही स्वयं के जन्म दिन पर शाला में अध्ययनरत दो अनाथ बच्चों को अध्ययन बाबत गोद लेने क़ी घोषणा क़ी। इसके साथ क़ी श्री साहू के द्वारा स्कूल बैग, अभ्यास पुस्तिका, पेन, कंपास बॉक्स, पानी बॉटल आदि भेंट क़ी गई। अंत में बच्चों को न्योता भोज कराया गया।

इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य भोलानाथ नाग, उपसरपंच जय कुमार झुमको, एसएमसी अध्यक्ष धनीराम सेठिया, शिक्षक भुनेश कुमार नेताम, सरोज जोशी, रतमनी सेठिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button