CG – मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित हुए छन्नू राम मंडावी…

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित हुए छन्नू राम मंडावी
जगदलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के प्रधान अध्यापक छन्नू राम मंडावी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हॉल जगदलपुर में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरूस्कार से भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव और महापौर संजय पांडे के हाथों सम्मानित किया गया।
छन्नू राम मंडावी ने कहा, “मैं अपने इस सम्मान के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही, ग्राम वासियों, संजय ठाकुर, नरेश ठाकुर, मनोज कुमार और संकुल समन्वयक कृष्णा सिंह ठाकुर सहायक शिक्षिका इंदूमती का भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में समर्थन दिया।
यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा समुदाय के लिए एक प्रेरणा है। मैं आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहूंगा और समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करने का प्रयास करूंगा।