गुमगराखुर्द नवयुवक गणेश चतुर्थी समिति के द्वारा आयोजित की गई कुश्ती खेल प्रतियोगिता।
Wrestling sports competition organized by Gumgrakhurd Nav Yuvak Ganesh Chaturthi Committee.
((नयाभारत सितेश सिरदार)):–नवयुवक गणेश चतुर्थी समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी दिवस मनाए जाने के बाद कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था प्राप्त जानकारी अनुसार गणेश चतुर्थी के अवसर पर उक्त समिति के द्वारा विधि पूर्वक गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किए जाने के बाद विसर्जन कर उक्त समिति के द्वारा कुश्ती खेल प्रतियोगिता मुख्य अतिथि श्रीमती रूपमनिया मरावी सरपंच, जनपद सदस्य प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार झारिया, गुमगराकला पूर्व सरपंच लोकनाथ उर्रे, युवा नेता रमेश साहू,देवेंद्र साहू उपसरपंच, पूर्व सरपंच विजय कुमार, गौरी साहू, कपूर साहू सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित की गई जहां करीब 15 ग्राम पंचायत से आए हुए प्रतिभागियों ने कुश्ती खेल प्रतियोगिता में भाग लिए
इस दौरान दो प्रतिभागियों ने फाइनल में अपना जगह बनाएं जहां दोनों का मुकाबला करीब एक घंटा चलने के पश्चात बराबर रहा इसलिए इस मुकाबले में दोनों को विजेता घोषित किए, इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मुख्य रूप से नवयुवक गणेश चतुर्थी समिति में सरपंच श्रीमती रूपमनिया मरावी, निर्मल मरावी सरपंच प्रतिनिधि, गुड्डू सिंह, देवेंद्र साहू उपसरपंच, शिवप्रसाद, बाबूलाल , सुरजन दास ,दीपक कुमार ,सुलेख मरावी, मनोज कुमार, कर्म सिंह, आनंद पावले, अनिल तिग्गा, मटियश तिग्गा, पीला दास, धर्मपाल, सकल देव, समस्त पंचगण, एवम समस्त ग्रामवासी का विशेष सहयोग रहा तो वही कार्यक्रम साथ संचालन सरपंच प्रतिनिधि निर्मल मरावी के द्वारा किया गया।