CG – इंजीनियर समेत 3 लोगों के मिले शव : 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद साइलो हटाने में मिली सफलता, मलबे में फंसे इंजीनियर समेत 3 लोगों के शव बरामद……
मुंगेली। मुंगेली जिला में हुए स्टील प्लांट हादसे के करीब 40 घंटे बाद साइलो को हटाया जा सका है।साइलो के हटने के बाद मलबे में दबे इंजीनियर सहित 3 लोगों की लाश रेस्क्यू टीम ने बरामद कर ली है। 40 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या 4 हो गई है। मलबे से निकाले गए मृतकों की पहचान अवधेश कश्यप (तागा, जांजगीर चांपा), प्रकाश यादव (अकोली, बलौदाबाजार), और जयंत साहू (जबड़ापारा, सरकंडा, बिलासपुर) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया है। इससे पहले, गुरुवार को मनोज कुमार नामक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
प्लांट के संचालक पर FIR दर्ज
इस हादसे के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने शुक्रवार रात घटना स्थल का दौरा किया और रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों के परिवारों को राज्य सरकार और प्लांट प्रबंधन से पूरी सहायता मिलेगी। सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच चल रही है और प्लांट के दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।