छत्तीसगढ़

CG – आज सुबह बीजापुर जिला के महादेव घाट में हुआ IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ 196 बटालियन की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकले थे, IED की चपेट में आया जवान, जिससे घायल हुआ, बीजापुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया…

महादेव घाट में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल

बीजापुर (छत्तीसगढ़) । जिला मुख्यालय से लगे महादेव घाट में सुबह हुई आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है। घायल जवान का उपचार बीजापुर अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर थाना क्षेत्र में आज सुबह सीआरपीएफ 196 बटालियन की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी।

इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से इसकी जद में आकर सीआरपीएफ जवान हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुल्लू निवासी रंदीह जिला गुमला झारखंड घायल हो गए है। घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका उपचार चल रहा है।

Bijapur महादेव घाट में माओवादियों का प्रेशर IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल

माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में आज सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया। सीआरपीएफ की 196वीं वाहिनी की टीम महादेव घाट से जंगलों में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर लगाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया, जिससे सीआरपीएफ के जवान हेड कांस्टेबल राकेश कुल्लू घायल हो गए।

एरिया डॉमिनेशन के तहत सीआरपीएफ की टीम जंगलों में माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने और इलाके को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निकली थी। टीम जैसे ही जंगल के एक क्षेत्र में पहुंची, माओवादियों द्वारा जमीन में दबाकर रखे गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण HC RO राकेश कुल्लू घायल हो गए जो की ग्राम काब्जा, जिला गुमला, झारखंड के निवासी हैं।

घटना के तुरंत बाद, जवानों ने घायल साथी को प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल, बीजापुर में भर्ती कराया।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। माओवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है। अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button