बेमेतरा समाधान महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल करेंगे दिल्ली में “मेगा मेमोरी वर्कशॉप” का संचालन….मुनि इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली में दो दिवसीय “मेगा मेमोरी वर्कशॉप” 9–10 सितंबर को
बेमेतरा समाधान महाविद्यालय डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश पटेल

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रसिद्ध मेमोरी ट्रेनर डॉ. अवधेश पटेल, संस्थापक एवं निदेशक – मेगा मेमोरी, समाधान कॉलेज, बेमेतरा को राजधानी दिल्ली के वैश्विक मान्यता प्राप्त अग्रणी विद्यालय मुनि इंटरनेशनल स्कूल, मोहन गार्डन, उत्तम नगर में आगामी 9 और 10 सितंबर 2025 को दो दिवसीय “मेगा मेमोरी वर्कशॉप” लेने के लिए आमंत्रित किया गया है डॉ.पटेल पिछले 21 वर्षों से स्मरणशक्ति और मेमोरी ट्रेनिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने भारत के 15 से अधिक राज्यों में हजारों विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। उनकी मेगा मेमोरी से संबंधित कार्यक्रम डीडी नेशनल, आकाशवाणी और ज़ी न्यूज़ जैसे राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित हो चुकी हैं।
उनकी अभिनव पद्धतियों ने छात्रों को अद्भुत परिणाम दिए हैं—
200 से अधिक पृष्ठों की सामान्य ज्ञान पुस्तक पन्ने-दर-पन्ने याद करना,
भारतीय संविधान के अनुच्छेद कंठस्थ करना,प्रतियोगी परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन कर सरकारी सेवाओं में चयनित होना मुनि इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियाँ
मुनि इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ अशोक ठाकुर के नेतृत्व में संचालित यह स्कूल लंबे समय से शिक्षा जगत में नवाचार और गुणवत्ता का पर्याय माना जाता है।विद्यालय को समय-समय पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। यूनेस्को द्वारा विश्व के शीर्ष 15 शिक्षा मॉडलों में स्थान। अशोका फाउंडेशन (अमेरिका) द्वारा “परिवर्तनकारी स्कूल” की मान्यता।जापान सरकार का भारत में एकमात्र सहयोगी विद्यालय।
अमेरिकन लीडरशिप बोर्ड द्वारा असाधारण शिक्षक पुरस्कार।
पीपल हू इंस्पायर इंडिया अवार्ड 2021।
एजुकेशन वर्ल्ड मैगज़ीन द्वारा “स्कूल ऑफ़ द ईयर”।
लगातार 10 वर्षों तक दिल्ली, एनसीआर और राज्य स्तर पर सीबीएसई में नंबर 1 विद्यालय होने का गौरव मुनि स्कूल को प्राप्त है एवं भारतीय सेना ने अशोक ठाकुर के ऊपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाया है।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह कार्यशाला छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्मरणशक्ति, एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ाने का व्यावहारिक अवसर देगी।