छत्तीसगढ़
Chhattisgarh News : IAS रेणु पिल्ले बनीं छत्तीसगढ़ की कार्यवाहक मुख्य सचिव, व्यापमं और माशिमं का भी संभालेगी प्रभार….
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 14 से 21 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। उनके अवकाश के दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारियों को सुचारु रूप से संभालने के लिए एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) रेणु पिल्ले को कार्यवाहक मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आईएएस पिल्ले राज्य की प्रभारी मुख्य सचिव रहेंगी, ऐसे में उनका मौजूदा प्रभार उनके पास बना रहेगा।
वहीं सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा का लिंक अफसर बनाया गया है। टोप्पो को प्रमुख सचिव बोरा के आदिम जातिजाति विकास विभाग, अनुसूचित जातिजाति विकास विभाग और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभाग का लिंक अफसर बनाया गया है।