छत्तीसगढ़

CG – स्थानांतरित चाकाबुड़ा सचिव को यथावत रखने सरपंच व पंचों ने मिलकर जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा से अन्यंत्र स्थानांतरित सचिव रजनी सूर्यवंशी को पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर सरपंच, उपसरपंच व पंचों में ललिता देवी, गौरी शंकर, दीपक कुमार ने मिलकर जनपद सीईओ यशपाल सिंह को हस्ताक्षरमय पत्र सौंपा है। सौंपे गए पत्र में ग्राम सरपंच उमाबाई ने उल्लेख किया है कि मैं ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के सरपंच पद पर निर्वाचित हुई हूँ। अभी वर्तमान में मेरे यहां की महिला सचिव रजनी सूर्यवंशी का अन्यंत्र पंचायत में स्थानांतरण कर पुरुष सचिव पंचम लाल पाटले का पदस्थापना किया गया है। चूंकि मैं महिला सरपंच हूँ, जिससे पुरुष सचिव के साथ कार्य करने में असहजता होगी। जिससे शासन के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होगी व पंचायत कार्य सुचारू रूप से संचालन नही हो पाएगी। श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरे यहाँ की महिला सचिव को यथावत रख पुनः पदस्थ करने की महान कृपा करें।

Related Articles

Back to top button