CG -आसमान से आई आफत : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, पसरा मातम….

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक बार फिर मौसम का कहर देखने को मिला है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोगों की मौत अलग-अलग गांव में हुई है। दोनों व्यक्तियों की मौत के बाद गांव और घरों में मातम छा गया है। पुलिस की टीम ने दोनों व्यक्तियों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अंबिकापुर जिले के बतौली थाना क्षेत्र का है। यहां टीरंग और शिवपुर गांव के दो व्यक्ति बैल चराने और खेत का काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों गांव में मातम छा गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।