CG – वीडियो कॉल और ब्लैकमेलिंग : महिला ने किया अश्लील वीडियो कॉल, फंसता चला गया युवक, गवां बैठा इतने लाख रुपए, फिर जो हुआ…..

बालोद। जिले से साइबर ठगी के दो अलग मामले सामने आये हैं। एक युवक के साथ अश्लील वीडियो की धमकी देकर 3,51,500 रूपय की ठगी हुई है। जबकि एक व्यक्ति के साथ ट्रेडिंग एप में निवेश करने के नाम पर चार लाख की ठगी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहला मामला जिले के थाना पुरूर के ग्राम चंदनबिरही का है। ग्राम चंदनबिरही के रहने वाले सोमन लाल साहू ने थाने में 3,51,500 रूपय की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। एक लड़की का कॉल था जिसमें एक लड़की थी जो अश्लील बातें व निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकत कर रही थी।
कुछ दिन बाद 15 सितम्बर 2024 को फिर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने बोला कि,” मैं दिल्ली पुलिस से बोल रहा हूं, आपके खिलाफ एक लड़की एफआईआर कराने आयी है। विडियो कॉलिंग का रिकार्डिंग है। उसने धमकी देकर डरा धमकाकर अपने खाते में कुल 3,51,500 रूपया का डलवा लिए। इस मामले में पुलिस ने धारा 308(2),318(4),3(5) बीएनएस, 66(घ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया कर मामले की जांच में जुट गयी।
दूसरा, मामला थाना गुरूर का है। सोरर ग्राम के रहने वाले आशीष कुमार कुंभज ने 4,44,000 रूपय की ठगी को लेकर केस दर्ज कराया था। शिकायत में उसने बताया कि एक 1 अगस्त 2024 को 30 अगस्त 2024 के बीच एक ट्रेडिंग एप में निवेश कराकर 4,44,000 रूपया धोखाधड़ी किया है। इस मामले में पुलिस धारा 318(4) बीएनएस, 66डी आईटी एक्ट की तहत केस दर्ज किया और जांच में जुट गयी।
दोनों केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के दिशा निर्देश में जिला और सायबर सेल पुलिस की टीम का गठन किया गया। संयुक्त पुलिस टीम दिल्ली एवं हरियाणा रवाना की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों के 01-01 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान अंकित पिता बिसम्बर (24 वर्ष) पावर हाउस के पास मिन्डकोला थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) एवं शाहिल खान (20 साल) निवासी ग्राम रहपुआ थाना पिनगवां जिला नूहं (हरियाणा) के रूप में हुई है. दोनों के पास से एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।