Sports – एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान नें हांगकांग को चटाई धूल आज भारत खेलेगा अपना पहला मैच पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//एसीसी एशिया कप 2025 के ओपनिंग मैच के साथ ही सुपर 4 में क्वालिफिकेशन की रेस भी शुरू हो गई है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ हांगकांग को 94 रनों से नहीं हराया बल्कि बाकी टीमों में एक बड़ा डर पैदा कर दिया है।
आज पहला मैच खेलेगा भारत…
टूर्नामेंट में ग्रुप बी में एक टीम का खाता खुल गया है, लेकिन ग्रुप ए का खाता 10 सितंबर को खुलेगा। जहां भारत और यूएई की टीम आपस में भिड़ेंगी। इस मुकाबले के बाद ही पॉइंट्स टेबल में दोनों ग्रुप की शुरुआत होगी। आपको बता दें दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें ही सुपर 4 स्टेज में पहुंचेगी। वहीं सुपर 4 स्टेज में टॉप 2 टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप बी का अगला मुकाबला 11 सितंबर को हांगकांग और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी।
आपको बताते चलें की पिछली बार जब एशिया कप का आयोजन हुआ था तब श्रीलंका नें यह खिताब अपने नाम किया था और इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैँ जो अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैँ अब देखना होगा एशिया का ख़िताब इस बार कौन उठाता हैँ इसमें भारत श्रीलंका अफगानिस्तान और पाकिस्तान ख़िताब के प्रबल दावेदार माने जा रहें हैँ।