छत्तीसगढ़

CG – थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा झॉकी के दौरान गुम हुए 06 नग मोबाईल कीमती लगभग 01 लाख रूपये को बरामद कर दिया सुपुर्दनामा पर…

थाना बसंतपुर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा झॉकी के दौरान गुम हुए 06 नग मोबाईल कीमती लगभग 01 लाख रूपये को बरामद कर दिया सुपुर्दनामा पर।

प्रार्थीगण को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला राजनांदगांव एवं थाना बसंतपुर पुलिस का किया आभार व्यक्त।

आम जनता से आपेक्षा है कि गुम मोबाईल मिलने उपरान्त, उनका उपयोग न करते हुए , नजदीकी थाना में जमा करने हेतु किया अपील।

आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेेगी।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर व निरीक्षक विनय परमार साइबर सेल के नेतृत्व प्रार्थीगणों के गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 06 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल किमती लगभग 01 लाख रूपये को थाना बसंपतुर पुलिस राजनांदगांव द्वारा बरामद किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि दिनांक 07.09.2025 को राजनांदगांव शहर में गणेश चतुर्थी झांकी देखने आये आवेदक 01. नरेश कुमार साहू पिता फूलचंद साहू निवासी मोहारा जिला राजनांदगांव 02. डिकेश वर्मा पिता भैरव लाल वर्मा निवासी ग्राम लिटिया 03. यशवंत देशमुख पिता मोहन देशमुख निवासी देवपी नगपुरा जिला दुर्ग 04. भूपेन्द्र यादव पिता स्व0 भारत भूषण यादव निवासी गेटाटोला थाना गोटाटोला जिला मोहला मानपुर अं0चौकी 05. साहिल रजक पिता मुन्ना रजक निवासी चिखली पुलिस चौकी चिखली 06. योगेश साहू पिता संतराम साहू निवासी ग्राम टीपानगढ थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 07.09.2025 को राजनांदगांव शहर में झॉकी के दौरान झॉकी देखने आये थे और झॉकी के दौरान उपरोक्त आवेदकगणो मोबाईल गुम हो गया है। जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए सायरब सेल राजनांदगांव मदद से आवेदकगणो के गुम मोबाईल को बरामद सपुर्दनामा पर दिया गया।

आवेदकगण द्वारा जिला राजनांदगाव पुलिस एवं थाना बसंतपुर की कार्यवाही की प्रशंसा कर पुलिस का अभार व्यक्त किया गया एवं आम जनता को गुम मोबाईल प्राप्त होने उपरान्त, उनका उपयोग न करते हुए नजदीकी थाना में जमा करने हेतु किया अपील। आगे भी जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, निरीक्षक विनय परमार, उप निरीक्षक कैलाश मराई सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति, कीर्तन अहीर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button