CG News : छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से ठगी, शातिर ठग ने ऐसे बिछाया जाल, बैंक खाते से इतने लाख हुए गायब, पुलिस जांच में जुटी……

रायपुर। राजधानी रायपुर से बैंक फ्रॉड का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल के फेडरल बैंक खाते से 58 लाख रुपये अनधिकृत रूप से ट्रांसफर कर लिए गए।
नितिन अग्रवाल ने बताया कि खाते से पैसे उनकी जानकारी या अनुमति के बिना निकाले गए। धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने आजाद चौक थाना में शिकायत दर्ज कराई।
तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन से खाली हुआ खाता
एफआईआर (FIR) के अनुसार, पहले ट्रांजैक्शन में 29 लाख रुपये, दूसरे में 18.05 लाख रुपये और तीसरे ट्रांजैक्शन में 11 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है।
बैंक खातों और ट्रांजैक्शन का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रकम किन खातों में भेजी गई और इस ठगी में कौन-कौन शामिल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच से साफ है कि यह एक संगठित साइबर गिरोह का काम हो सकता है। इस तरह की धोखाधड़ी में अक्सर तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होते हैं, जो डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों के खाते खाली करते हैं।
जांच टीम अब बैंक के सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल लॉग और संदिग्ध खातों की डिटेल खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर से बैंकिंग सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। लोग अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction) को लेकर असमंजस में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय-समय पर पासवर्ड बदलना, ओटीपी (OTP) साझा न करना और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना ही ऐसे अपराधों से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।